- महिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं का जाना हाल-चाल, उन्हें मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी।
- महिला वार्ड रूम, लेबर रूम, डायलिसिस यूनिट, सिटी स्कैन यूनिट, पैथोलॉजी यूनिट, शौचालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश।
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 03 अगस्त 2021, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा श्रीमती अंजू चौधरी ने अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन के कार्यक्रम में आज महिला चिकित्सालय गौरीगंज का निरीक्षण किया। उपाध्यक्षा ने चिकित्सालय में भर्ती महिलाओं से उनका हालचाल जाना व उन्हें मिलने वाली सुविधाएं, उनकी देखरेख, खानपान की जानकारी ली व उनसे शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उपाध्यक्षा ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान महिला वार्ड रूम, लेबर रूम, डायलिसिस यूनिट, पैथोलॉजी यूनिट, शौचालय आदि का गहनता से निरीक्षण कर संबंधित को साफ सफाई, दवा की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच, कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उनको बाहरी जांच व बाहरी दवाएं ना लिखी जाएं और उनसे किसी भी प्रकार का अनावश्यक शुल्क न लें व प्रभारी निरीक्षक डॉ पीतांबर कनौजिया को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं समस्त सुविधाओं का नियमित रूप से जायजा लेते रहे व साफ-सफाई खानपान के साथ-साथ महिला वार्ड में कोई पुरुष प्रवेश ना करें इसका भी ध्यान रखें। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल के मौर्य, संरक्षण अधिकारी अजय यादव, प्रभारी निरीक्षक डा. पीताम्बर कनौजिया, सब इंस्पेक्टर महिला थाना मनजीत सिंह, सहायक लेखाकार प्रोबेशन कार्यालय साहबदीन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।