थाना समाधान दिवस का आयोजन राज्य मंत्री सुरेश पासी की अध्यक्षता में संपन्न

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी उत्तर प्रदेश आज थाना दिवस का आयोजन शुकुल बाजार में थानाध्यक्ष निर्मल सिंह एवं राज्य मंत्री सुरेश पासी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया शिकायतों के क्रम में एक मामला शिवली ग्राम सभा से सतगुरु प्रसाद तिवारी पुत्र स्वर्गीय महाराज दीन ने शिकायत किया कि मेरे तीन लड़के 14 कोसी परिक्रमा अयोध्या धाम गए थे अपने हिसाब से मौका पाकर आज रात्रि लगभग 2:00 बजे पेशाब करने उठा था कि मेरे दरवाजे के पास लगे नीम के पेड़ के ऊपर से कुछ लोग कूदकर मेरा पीछा कर लिया वह व्यक्ति गांव के ही राजकुमार नंद किशोर पुत्र स्वर्गीय रामकृष्ण तिवारी अमन एवं नितेश पुत्र नंदकिशोर थे जो कि पहले से घात लगाए बैठे थे उक्त लोगों को देखकर भयवस जंगली बाग की ओर भागते भागते अरही नाला पार कर सरपतो के बीच छुप गए की तब तक घर वालों ने खोजबीन शुरू कर दी गांव वालों की मदद एवं डायल 112 नंबर पीआरवी की मदद से इन लोगों के जाग जाने एवम आसपास पहुंच जाने पर किसी तरह मेरी जान बच पाई पूर्व से कूट रचित साजिश के तहत अपहरण हत्या का प्रयास असफल रहा जिसकी शिकायत मंत्री जी से कर न्याय की गुहार लगाई है और मंत्री जी ने भरोसा दिया है कि न्याय मिलेगा यह मामला जमीनी विवाद को लेकर हत्या अपहरण में दबंग लोग तब्दील करने का प्रयास कर रहे हैं एक अन्य मामला इसी गांव से राज किशोर सिंह पुत्र श्री राम सिंह निवासी शिवली ने आरोप लगाया है कि मेरे गांव के सार्वजनिक चक मार्ग को लव कुश पाल राम तीरथ चंद्रभान सिंह आदि लोगों ने बाधित किया है जिसको खाली करवाए जाने की मांग थाना दिवस प्रभारी महोदय से की गई है एक मामला इसी गांव के गंगा प्रसाद शुक्ला हरीनाथ हरि श्याम विनय कुमार पवन कुमार आदि शुक्ला परिवार अपने हिस्सेदारी की बाग से आवश्यक कार्य हेतु ठंडी से निजात के लिए जंगली पेड़ चिलबिली की लकड़ी काट रहे थे कि जिसको दबंग दिलीप कुमार चौहान ने काटने से उक्त लोगों को मना कर दिया और फौजदारी आमादा हो गए जबकि दिलीप कुमार चौहान का कोई लेना देना व किसी प्रकार की कोई हिस्सेदारी नहीं है जिसकी पैमाइश कराए जाने की मांग उक्त लोगों ने थाना दिवस प्रभारी से की है जिससे कि न्याय मिल सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *