कानून व्यवस्था का पालन व जनसुनवाई कराना ही प्राथमिकता : अवधेश चंद्र मिश्र

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर
  • गोला के नवागत थानाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

संवाददाता- कौस्तुभ तिवारी, तहसील- गोला, गोरखपुर


गोला, गोरखपुर: गोला कोतवाल थाने के नए प्रभारी के रूप में एसआई अवधेश चंद्र मिश्र ने सोमवार को कार्यभार संभाला। छत्रपाल सिंह को पुलिस लाइन तबादला होने के बाद, मिश्र ने तत्काल कोतवाली में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने प्राथमिक कार्यक्षेत्र के तौर पर कानून व्यवस्था का पालन और जनसुनवाई को महत्व दिया।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे स्थानीय लोगों की समस्याओं को समझेंगे और नियमित जनसुनवाई करके उनका समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई लेकर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अवधेश चंद्र मिश्र, जो मूल रूप से जिला सुल्तानपुर के हैं, ने पहले भी बेलघाट थाने में प्रभारी के रूप में कार्य किया है और अब गोला में कार्यभार संभाला है। उनके तीन साल के अनुभव से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं कि वे नये पद में भी न्याय और कानून के प्रति ईमानदार रहेंगे।