एनईआर में 58 अमृत भारत स्टेशन, 12 का शिलान्यास, जोरों पर चल रहा है पुलों का निर्माण

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
  • सभी अमृत भारत स्टेशनों का शुरू हो चुका है पुनर्विकास।

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 58 अमृत भारत स्टेशन चिह्नित हैं, जिनमें गोरखपुर जंक्शन सहित 12 स्टेशनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री स्वयं कर चुके हैं। इसमें देवरिया और बस्ती भी शामिल हैं। गोरखपुर के अलावा देवरिया और बस्ती का पुनर्विकास कार्य भी शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी।

5 अगस्त 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य 12 स्टेशनों की आधारशिला रखी थी। अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए करीब 4355 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। सरकार ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 1 फरवरी 2024 के बजट में 345.50 करोड़ रुपये का प्रविधान भी कर दिया है।

गोरखपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। डबल इंजन की सरकार ने 2024 के बजट में 202 रेलवे क्रासिंग पर रोड ओवरब्रिज (उपरिगामी या आरओबी) और रोड अंडरब्रिज (अधोगामी, आरयूबी या अंडरपास) बनाने के लिए पर्याप्त धन आवंटित कर दिया है। मोदी सरकार पुलों के निर्माण में तेजी लाने के लिए 442.31 करोड़ रुपये तथा योगी सरकार ने रेलवे के उपरिगामी/अधोगामी पुल निर्माण के लिए 1350 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है।

अब 1792.31 करोड़ रुपये से पुल निर्माण कार्यों में और तेजी आ गई है। रेल मंत्रालय ने समपार फाटकों पर 36 आरओबी और 166 आरयूबी निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें गोरखपुर के पास नकहा जंगल 5 ए और 6 ए रेलवे क्रासिंग पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। मानीराम स्थित क्रासिंग नंबर 7 ए पर निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।