संवाददाता- कौस्तुभ तिवारी, तहसील- गोला, गोरखपुर
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की 16वीं किस्त पूरे भारतवर्ष में एक साथ किसानों को जारी की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण सभी विकासखंडों पर किसानों के बीच गोष्टी के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक ने इस अवसर पर किसान सम्मान निधि पाने वाले कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल हों। इस सजीव प्रसारण के साथ ही ज़ायद गोष्टी का भी आयोजन होगा जायद में किसान मक्का, सब्जी, हरे चारे की खेती करते हैं, कृषक वैज्ञानिक संवाद के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जाएगा साथ ही जिन किसानों की ई-केवाईसी आधार ऑथेंटिकेशन या भूलेख मैपिंग नहीं है वह किस भी इस अभियान में शामिल होकर के अपने रुके हुए कार्य को पूर्ण कराएंगे इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी विकास खंडों पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं विकासखंड पर खंड विकास अधिकारी के सहयोग में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा।