राष्ट्रीय सड़क माह-2024 के तहत भाषण प्रतियोगिता में जायस की छात्रा ने किया जनपद का नाम रोशन।

अमेठी उत्तर प्रदेश समाचार

ब्यूरो चीफ़- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश


अमेठी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद में परिवहन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से राष्ट्रीय सड़क माह-2024 का आयोजन 25 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक किया गया तथा इस दौरान सड़क सुरक्षा विषयक भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जनपद व मण्डल स्तर पर सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में पंकज महेश्वरी स्मृति महाविद्यालय नन्दग्राम जायस अमेठी की बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा सालेहा जहरा ने जनपद व मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 27 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई प्रदेश स्तर पर आयोजित सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री, लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद एवं मा0 परिवहन मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह द्वारा प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया एवं छात्रा सालेहा जहरा ने अपने महाविद्यालय के साथ-साथ जनपद का न केवल मान बढ़ाया है, बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है।