संवाददाता- मनोज कुमार सिंह, मऊ, उत्तर प्रदेश
मऊ, 2 अक्टूबर 2024— महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत नथनपुरा के पश्चिमपूरा में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन मऊ के जिला उपाध्यक्ष, रमाश्रय भारद्वाज (यशस्वी प्रधान) ने किया। गांधी जी के स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए, प्रधान ने गांव के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें साफ-सफाई का महत्व समझाया।
रमाश्रय भारद्वाज ने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई कार्य में हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीणों के बीच उत्साह और जिम्मेदारी का भाव पैदा हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “स्वच्छता ही समाज की उन्नति का पहला कदम है, और यह हमारा कर्तव्य है कि हम महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान दें।”
गांव के लोग इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हुए और इसे सफल बनाया। इस पहल ने गांव में स्वच्छता को लेकर एक नई चेतना जागृत की, जो महात्मा गांधी के विचारों का प्रत्यक्ष अनुसरण है।
“ग्राम पंचायत नथनपुरा के इस स्वच्छता अभियान ने न केवल गांधी जी के आदर्शों को पुनर्जीवित किया, बल्कि गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक नई दिशा दी।”