UP में फिर अवैध कब्जों पर चला बुलडोज़र, 7 करोड़ की सरकारी जमीन कराई गई खाली

उत्तर प्रदेश लखनऊ

 ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव

 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 25 मार्च को शपथ ग्रहण करने वाली है. हालांकि उससे पहले ही यूपी में अवैध कब्जों पर डंडा चलना शुरू हो गया है. लखनऊ के एसडीएम मोहनलालगंज ने अभियान चलाकर चार गांवों में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया. तहसील प्रशासन के मुताबिक खाली कराई गई इस जमीन की कीमत 7 करोड़ रुपये के करीब है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्लाटिंग कंपनी ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर उस पर निर्माण करवा दिया था. वहीं एक गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करके उस पर खेती की जा रही थी. ऐसे में एसडीएम शुभी सिंह ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया और गोसाईगंज के सलेमपुर में प्लाटिंग कंपनी के कब्जे से लगभग पांच बीघे जमीन खाली करवाई. इसके अलावा सिठौली कला में कुछ लोग के कब्जे से एक बीघा से अधिक जमीन को खाली करवाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *