सपा को बड़ा झटका, एटा में दोनों प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, भाजपा की निर्विरोध जीत तय

गोरखपुर लखनऊ

 ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव

 

उत्तर प्रदेश के एटा में एमएलसी चुनाव को लेकर 2 दिन से चल रही हंगामेदार स्थिति के बीच आज दोपहर को जिला प्रशासन ने सपा के दोनों प्रत्याशियों के शपथ पत्रों में कमी बताते हुए नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया है. इनके अलावा सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुज कुमार के नामांकन पत्र को भी खारिज किया गया है. इसके साथ ही भाजपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है.

2 सदस्य पदों वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. सपा से प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में रिटर्निंग अधिकारी डीएम अंकित अग्रवाल को अपने नामांकन पत्र जमा किए. वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किए. आज नामांकन पत्रों की जांच हुई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *