शासन के निर्देश पर दो टीम द्वारा कौड़ीराम , गोला व चौरीचौरा में अपंजीकृत क्लीनिक , हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

संवाददाता _ नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


चौरीचौरा उपजिलाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्रीति हॉस्पिटल सरैया अपंजीकृत पाया गया व मां संतोषी मेडिकल स्टोर ,रामपुर बुजुर्ग चौराहा ,चौरीचौरा पर अवैध क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था को सील कर दिया गया।
डॉ ए के सिंह के नेतृत्व में गोला कस्बे में अपंजीकृत प्रतिभा डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया गया।
धर्मा हॉस्पिटल और एस आर के हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत में आबद्ध करने के लिए निरीक्षण किया गया।
श्री बालाजी हॉस्पिटल कौड़ीराम रोड आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के यहां से पंजीकृत पाया गया। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस वैध पाया गया । जानीपुर में कृष्णा मेडिकेयर सेंटर बन्द पाया गया।


कौड़ीराम में रिया हॉस्पिटल पर अवैध गर्भपात की शिकायत मिली थी जांच में कोई साक्ष्य नही मिला, दो प्रसवोत्तर मरीज भर्ती पाए गए। चिकित्सालय पर नियमित चिकित्सक डॉ विवेक विशाल शुक्ल उपस्थित पाए गए। चेतावनी दी गई की केवल गर्भपात एक्ट के अधीन पंजीकृत चिकित्सालय में ही गर्भपात किया जा सकता है अन्यथा की स्थिति में दण्ड का प्रावधान है।
-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर