लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत महराजगंज कस्बे में अर्धसैनिक बल व पुलिस ने संयुक्त रूप से किया फूट पेट्रोलिंग, सुरक्षा का दिलाया एहसास

आजमगढ़ क्राइम & सुरक्षा

संवाददाता – ध्यानचंद यादव


लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन सतर्क नज़र आने लगी है | इसी क्रम में सोमवार को महराजगंज कस्बे में महराजगंज थाना प्रभारी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल व स्थानीय थाने की पुलिस ने फूट पेट्रोलिंग किया तथा लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया । यह फूट पेट्रोलिंग थाना परिसर से निकलकर सहदेवगंज तिराहा, पंडित लक्ष्मीकांत चौराहा, बजरंग चौक, भैरोधाम होते हुए पुराना चौक के रास्ते थाना परिसर तक रहा ।

फूट पेट्रोलिंग के सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी राजीव मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह फूट पेट्रोलिंग लोकसभा चुनाव तथा आगामी त्योहारों की सुरक्षा के दृष्टिगत की जा रही है । यह पुलिस की रूटीन प्रक्रिया है और यह चलती रहेगी । इसका उद्देश्य जहां मनचलों, अपराधिओं व मनबढ़ों पर लगाम लगाना है तो वहीं आम जनमानस की सुरक्षा करना है । उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पुरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है ।