प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार : प्रकाश सिंह

गोरखपुर

संवाददाता- कौस्तुभ तिवारी, तहसील- गोला, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गोला कोतवाली परिसर में आयोजित हुई आसन्न होली व रमजान पर्व के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक
गोला गोरखपुर ।आगामी त्योहार को को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।कोई अवांछनीय हरकत करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगा।किसी विवादित जमीन पर होलिका दहन नही किया जायेगा।उक्त बातें नायब तहसीलदार प्रकाश सिंह ने सोमवार को गोला थाना परिसर में आयोजित शांति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने सम्बोधन में कही। उन्होनें कहा कि अबैध शराब नही बिकने पायेगी।अगर आप के क्षेत्र मे अबैध शराब बिकती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।निश्चित मार्गो और तय समय सीमा के भीतर ही होली का जुलूस निकाले जायेंगे। होली का पर्व प्रेम व भाईचारा का पर्व है जिसे सौहार्द के साथ सभी को गले मिलकर मनाना चाहिए। थानाध्यक्ष अवधेश चंद मिश्रा ने कहा कि होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।