एस.सी.एस.टी. बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट _ महावीर, अमेठी


प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशन में एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जनपद अमेठी ने बैगलाग भर्ती, पदोन्नति में आरक्षण, पुरानी पेंशन,एस सी एस टी शिक्षक उत्पीड़न, डिमोशन को रोकने,17140,69000 भर्ती में शेष 6800 को नियुक्त पत्र शीघ्र वितरित करने, शिक्षामित्रों के मानदेय व अन्य परिलब्धियों बढ़ाने, अनुदेशकों के वेतन एवं अन्य परिलब्धियों बढ़ाने, शिक्षक समस्याओं को बिना निदान किए डिजिटाइजेशन को रोकने, डीबीटी को न कर बच्चों को सामग्री उपलब्ध कराने, शिक्षकों को एम डी एम एवं बीएलओ ड्यूटी से अलग करने जैसे मुद्दों को लेकर 16 सूत्री माननीय प्रधानमंत्री भारत एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से दिया। एस सी एस टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मंच पर आकर डीएम के दिशा निर्देशन में एस डी एम अमेठी ने ज्ञापन प्राप्त किया।


ज्ञापन का वाचन कर वेलफेयर के जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने ज्ञापन को सौंपते शिक्षक/शिक्षिकाओं के समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर वेलफेयर के मण्डल अध्यक्ष दयाशंकर, जिला पदाधिकारियों में आर एस चक्रवर्ती, शोभा शरण, फूलचंद बौद्ध,राजू बौद्ध,राम अभिलाष बौद्ध, तुलसीराम शास्त्री,रेखा बौद्ध, सुरेन्द्र अम्बेडकर, रामशरण, दिलीप कुमार कन्नोजिया, अमित खरवार, ब्लाक पदाधिकारियों में राम कुमार, नन्द कुमार, शोम प्रकाश, संतराम, राकेश कुमार, गुरु चरण, सोहनलाल, राजकुमार, पूनम कुमारी, तथा शिक्षक/शिक्षिका गण में किरन, आशा रानी, गंगाजली, कुसुम लता कुरील,विमल चक्रवर्ती, सुनील, सिद्धनाथ, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जीतलाल, वीरेंद्र कुमार, उमेश कुमार, रामशंकर, रामकेश, हरिकेश यादव, हरिचरण,राम जनक, महेंद्र सरोज, विक्रम कुमार,समर जीत,ननकऊ, संजीव, मोहित कुमार,प्रभात चौधरी, यशवंत निर्मल,साधूराम, सियाराम,जय प्रकाश,गया दीन,महेश कुमार, अनिल कुमार गौतम सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।
जिला मीडिया
एस सी एस टी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जनपद -अमेठी।