ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 8 अक्टूबर 2021, जिला सेवायोजन अधिकारी अमेठी ने बताया कि आज दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 05 कंपनियों द्वारा 512 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया गया, जिसमें 225 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। आज आयोजित रोजगार मेले में आई हुई कंपनियों में कुल 73 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी अनुपमा रानी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कार्यदेशक अजय सिंह व अन्य संबंधित मौजूद रहे ।