Gorakhpur

लाखों रूपए घोटाले में प्रधान और सचिव का पावर सीज

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर समाचार

प्रधान व दो सचिवों के विरुद्ध हुआ रिकवरी का आदेश


संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


जनपद गोरखपुर के दक्षिणांचल में बड़हलगंज विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गायघाट की वर्तमान प्रधान का पावर नौ लाख से अधिक के घोटाले में जिलाधिकारी गोरखपुर ने सीज कर दिया। साथ ही प्रधान व तत्कालीन सचिव जितेन्द्रनाथ मिश्र तथा दिवाकर गोंड के विरुद्ध अपवंचित धनराशि के वसूली का आदेश जारी किया है। बताते चलें कि गांव निवासी निखिल सिंह ने जिलाधिकारी गोरखपुर को एक शिकायती पत्र दे आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों हेतु आए सरकारी धन में भारी गोल माल किया गया है। निखिल सिंह के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरखपुर, सहायक अभियंता डी आर डी ए तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई की टीम बना जांच का निर्देश दिया। जांच में टीम ने काफी गोलमाल पाया। रिपोर्ट में कुल रुपए 09 लाख 40 हजार से अधिक की धनराशि का दुरुपयोग पाया गया। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर सचिव दिवाकर गोंड को सस्पेंड कर दिया गया जो अभी फिलहाल अनंतिम बहाली पर विकास खण्ड में कार्यरत है। जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय पत्रांक 7665,13 मार्च 2024 द्वारा ग्राम पंचायत प्रधान बिंद्रावती देवी का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार प्रकरण के निस्तारण तक सीज करते हुए सम्पूर्ण अपवंचित धनराशि रुपए का आधा, प्रधान बिंद्रावती देवी तथा आधी रकम सचिव दिवाकर गोंड व जितेन्द्र नाथ मिश्र को एक सप्ताह के भीतर संबंधित खाते में जमा कराने का निर्देश दिया। साथ ही सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी व अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को प्रकरण के अन्तिम निस्तारण हेतु विस्तृत जांच आख्या पन्द्रह दिन में जिला पंचायतराज अधिकारी के माध्यम से उनके पास भेजने का निर्देश जारी किया।