- बदमाशों के पास से चोरी की एक पिकप व एक कार बरामद
संवाददाता- नरसिंह यादव, गोरखपुर,उत्तर प्रदेश
बांसगांव पुलिस ने वाहनों की चोरी तथा गौ तस्करी करने में लगे एक अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के दो चार पहिया वाहनों को भी बरामद किया है। पकड़े गये सभी आरोपी कुशीनगर जनपद के बताए जाते हैं।
बांसगांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि गत 3 मार्च की आधी रात को हरनहीं चौकी क्षेत्र के भैंसा बाजार में सोमनाथ बनिया पुत्र मकालू के घर के सामने खड़ी उनकी पिकप गाड़ी न0 यूपी 53 सीटी 2263 को अज्ञात चोर लेकर फरार हो गये। पुलिस केस दर्ज कर वाहन की तलाश कर रही थी।
इस दौरान चौकी इंचार्ज विकास नाथ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखते कुशीनगर के कसया मोड़ पहुंची। इस बीच चोरी की पिकप जाते दिखाई दी। पुलिस ने जब पीछा करना शुरू किया तो बदमाश गाड़ी को लेकर भागने लगे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर तरया सुजान थाना क्षेत्र में सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरी और बदमाश फरार हो गये। रात होने के चलते बांसगांव पुलिस गाड़ी मौके पर छोड़कर लौट गयी।
दूसरे दिन पुलिस गाड़ी लेने जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी को रात में ही तरया सुजान पुलिस थाने उठा ले गयी। बांसगांव पुलिस टीम ने तरया सुजान थाने से गाड़ी को अभिरक्षा में ले लिया। फिर तरया सुजान पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम शिबू जायसवाल पुत्र हरिहर निवासी पकड़ीहारपुर पट्टी, सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव पुत्र हीरा यादव ग्राम हकलभ, अंशू यादव पुत्र संतोष यादव ग्राम ओनहा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर तथा अदालत पुत्र नशाद ग्राम दकला मुरलीधर थाना तमकुहीराज जिला कुशीनगर बताया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के पास से भैंसा बाजार से चोरी गयी पिकप यूपी 53 सीटी 2263 जिसका नम्बर प्लेट हटा दिया गया है को बरामद करने के साथ ही घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार को भी बरामद किया गया है। एसओ ने बताया कि यह गिरोह बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर आदि जनपदों में पिकप की चोरी कर उससे गौ तस्करी करते हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विकास नाथ, हे0का0 श्रीनिवास, हे0का0 पप्पू कुमार, का0 संजय यादव, का0 सर्वेश कुमार यादव शामिल रहे।