पूर्व की घटना- दिनांक 02.03.24 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी अपनी लडकियों को परीक्षा दिलाकर घर वापस आ रहा था कि ग्राम कमालपुर के पासवान बस्ती के निवासी 1.सचिन पुत्र दलकुमार व 2. सनी पुत्र पप्पू व 6-7 अज्ञात लोगो ने गाड़ी रोककर छेडखानी किया तथा वादी को मारे पीटे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 103/2024 धारा 354क/323 भादवि0 व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरण– आज दिनांक 14.03.2024 को उ0नि0 सुबाष यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से अभियुक्तों 1. सचिन पुत्र दलकुमार सा0 कमालपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ व 2. सनी पुत्र पप्पू सरोज सा0 कमालपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को नन्दाव मोड़ से समय करीब 09.40 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।