तीसरी 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग नौका बजरंग का जलावतरण 14 मार्च 2024 को गुजरात के भरूच में मेसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड से कमोडोर वी प्रवीण, एडब्ल्यूपीएस (एमबीआई) द्वारा किया गया था। यह टग नौका भारत सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल की गौरवशाली ध्वजवाहक है।
भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप, तीन 25टी बीपी टग नौकाओं के निर्माण एवं वितरण कार्य के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मेसर्स शॉफ्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड (एम/एस एसएसपीएल) के साथ अनुबंध किया गया है। इन विशेष जहाजों का निर्माण भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के आधार पर किया जा रहा है। इन नौकाओं की उपलब्धता सीमित जल में बर्थिंग व अनबर्थिंग, टर्निंग और युद्ध कौशल के दौरान नौसेना के जहाजों एवं पनडुब्बियों को सहायता की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की नौसैन्य संचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। ये टग्स नौकाएं लंगरगाह पर जहाजों को अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेंगी और इसमें सीमित खोज और बचाव अभियान संचालित करने की क्षमताएं भी निहित हैं।