रिपोर्ट, राजेश गुप्ता
जनपद आजमगढ के सगड़ी तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज भारत परिषद प्रदेश महासचिव बेचू यादव ने गांव की समस्याओं को लेकर एक पत्रक सौंपा। जिसमें आरोप लगाया गया कि क्षेत्र के विकासखंड अजमतगढ़ स्थित ग्रामसभा सुखमदत्त नगर में दलित बस्ती से एक सरकारी नाला 14 वर्ष पूर्व का बना हुआ है। जिसमें दर्जनों घरों का पानी लगातार गिरता रहा है। लेकिन वर्तमान में नाले को पाट कर पानी बंद कर दिया गया है। पूर्व में शिकायत की गई नाला साफ हुआ। लेकिन पुनः नाले को पाट कर पानी रोक दिया गया है। जिससे पानी वापस घरों में जा रहा है। जल जमाव से मच्छर पैदा हो रहे हैं बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नाला खुलवाना जरूरी हो गया है। इस संबंध में बेचू यादव ने आज संपूर्ण समाधान दिवस पर पत्रक देते हुए मांग किया कि नाले को तुरंत खुलवाया जाए जब तक की ग्राम पंचायत द्वारा पोखरी तक पक्की नाली ना बन जाए, दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने मांग की गई। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत हमने खंड विकास अधिकारी से पहले ही की थी लेकिन उनका रवैया उदासीन रहा। जिसके कारण आज हमको यहां आकर पत्रक देना पड़ा है यदि मामले की सुनवाई नहीं हुई तो यह मामला हम आगे तक ले जाएंगे।