संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जनपद गोरखपुर के एम्स थाने क्षेत्र में जगदीशपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में छोटी कैथवलिया में शनिवार को दिन में 12 बजे लगभग मुर्गी फार्म मालिक और उसके पिकअप चालक से किसी बात को लेकर विवाद होने के कारण दोनों में हाथापाई हो गया।
गुस्से में आकर सोनबरसा चौकी छेत्र के रामुडीहा निवासी गुड्डू सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पिकप चालक मनीष सिंह 30 वर्ष को गोली मार दिया जिससे वह घायल होकर गिर पड़े।
गोली मनीष सिंह के सीने में दाहिने तरफ लगी है। जगदीशपुर व सोनबरसा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुचाया, तथा त्वरित कार्य वाई करते हुए आरोपी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा उनका लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया। बताया जाता है कि मुर्गी फार्म मालिक गुड्डू सिंह का चालक चौरिचौरा क्षेत्र के भटगांवा निवासी मनीष सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह का किसी से प्रेम सम्बन्ध है। मनीष सिंह विवाहित होते हुए भी वह अपनी प्रेमिका के साथ ही रहता था, परिवार में लोग मनीष सिंह के साथ बातचीत करने के लिए वहीं पंचायत रखे थे। मनीष सिंह पंचायत में नहीं जाना चाहता था, गुड्डू सिंह मालिक के हक से उसे डांट डपट कर पंचायत में जानें के लिए कहा इसी बात को लेकर मुर्गी फार्म मालिक व चालक के साथ हाथा पाई हुई। चालक ने अपने मालिक को धक्का दे दिया , जिसपर मुर्गी फार्म मालिक को गुस्सा आ गया और पिस्टल से गोली मार कर घायल कर दिया। रामुडिहा निवासी गुडडू सिंह पुत्र दीपनारायण का इसी क्षेत्र के बेलवा खुर्द इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के ठीक सामने मुर्गी फार्म है। इनके वहां चौरीचौरा क्षेत्र के भटगांवा निवासी मनीष सिंह 30 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह पिकअप चलाता है। चालक मनीष सिंह विवाहित होते हुए भी किसी दुसरे महिला के साथ रहता है, उसी दूसरी महिला के सम्बंध में शनिवार को जगदीशपुर पुलिस चौकी पर पंचायत थी।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर घायल चालक का बयान दर्ज कर अग्रिम कार्य वाई में पुलिस जुट गई है।