आगामी पर्व होली, रमजान व आचार संहिता के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा देवरिया समाचार

ब्यूरो रिपोर्ट – अंकित पांडेय, देवरिया, उत्तर प्रदेश


रूद्रपुर देवरिया, रूद्रपुर रमजान व आगामी पर्व होली पर शांति व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत रविवार को उप जिलाधिकारी रुद्रपुर रत्नेश त्रिपाठी के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। जिसमें पाक माह रमजान व आगामी पर्व होली पर शांति व्यवस्था सामाजिक सौहार्द को लेकर चर्चा की गयी। उप जिलाधिकारी ने लोगों से कहा कि होली का पर्व उल्लास का पर्व है कोई भी ऐसा कृत्य न करें जिससे त्योहार में खलल पहुंचे, इसे मिलजुल कर आपसी भाई चारे व सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ मनाएं,

उक्त अवसर पर थाना प्रभारी कोतवाल रुद्रपुर रतन पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत जिन स्थानों पर होलिका दहन होना है होलिका दहन के दौरान रुद्रपुर पुलिस भ्रमण शील रहेगी व शरारती तत्वों पर नज़र रखेगी उन्होंने हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों से आपसी भाई चारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की । उन्होंने कानून व्यवस्था बनाये रखने व हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने व किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में रुद्रपुर थाना पुलिस को सूचित करने की अपील की। इस अवसर पर होलिका दहन व होली पर होने वाली समस्याओं पर चर्चा व उसके निस्तारण पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी रत्नेश त्रिपाठी, रुद्रपुर कोतवाल रतन पांडेय, लेखपाल राजन सिंह,व क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिवहरी त्रिपाठी,मोहम्मद इसराइल,महेश वर्मा, ओम प्रकाश जायसवाल, व पत्रकार गण नंदकिशोर गांधी,सुरेंद्र देव मिश्र,विनय गुप्ता, मणिंद्र नारायण सिंह,अंकित पाण्डेय ,रामप्रताप पांडेय, ग्राम प्रधान मुलायम यादव ,धर्मेंद्र यादव, पत्रकार बंधु व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।