बढ़नी कस्बा के दवा व्यवसायी सुलेमान शाह की मौत से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर

सिद्धार्थनगर

जिला संवाददाता: फिरोज अहमद ,सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश


सिद्धार्थनगर|बढ़नी कस्बा के दवा व्यवसायी व सालोंमन एजेन्सीज के प्रो० का इस दुनिया से बस यूं ही चले जाना बहुत ही दुखद है ये बात सत्य है की मौत सबको एक ना एक दिन आना ही आना है लेकिन आपका यूं चले जाना सबके लिए एक सदमे का रूप है मरहूम सुलेमान शाह काफी मिलनसार व आशावादी बनकर जिंदगी जीने का सबक दुनिया को देकर कुदरत की उस दुनिया में चले गए जहां इनसान को बहरहाल वापस जाना ही जाना है जनाब सुलेमान शाह का नमाजे जनाजा बाद नमाजे असर झन्डेनगर के कब्रिस्तान में पढ़ी जाएगी।