पनवेल/रायगड: जल संकट से जूझ रहे खांदा कॉलोनी के लोगों की पीने के पानी की कमी की समस्या अब बेहद गंभीर हो गई है। लोगों ने इस समस्या को लेकर आज सेक्टर-6, पाणी टाकी के पास इकठ्ठा होकर अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस मुद्दे को लेकर स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें शिवाजी थोरवे, माजी नगरसेवक, ईई सिडको श्री भगवान गायकवाड को फोन पर मामले जानकारी दी। भगवान गायकवाड ने मामले के निस्तारण के लिए जूनियर इंजीनियर नाइक को भेजा| वही एकनाथदादा गायकवाड माजी नगरसेवक, सिताताई पाटील माजी उपमहापौर, भिमराव पोवार रायगड जिल्हा कार्यकारणी सदस्य भाजपा, गोपीनाथ मुंडे पनवेल उपशहर प्रमुख भाजपा, नंदु वाघ शाखा प्रमुख सेक्टर 7 खोदा कॉलनी, युवरावज बेडसे व अन्य उपस्थित लोगों ने हो रही पानी की समस्या अब बेहद गंभीर बताते हुए जूनियर इंजीनियर नाइक को अवगत कराया|
नाइक ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित मामले के समाधान की बात कही। उन्होंने भी लोगों को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे का समाधान शीघ्र ही होगा| खांदा कॉलोनी के निवासी इस निष्कर्ष पर संतुष्ट होकर अपनी आशा जताते हैं कि अब जल समस्या जल्द ही सुलझ जाएगी।