पत्रकार एकता समन्वय समिति जिला इकाई देवरिया द्वारा “रविकान्त तिवारी ” को रुद्रपुर तहसील इकाई का तहसील अध्यक्ष पद पर किया गया नियुक्त

देवरिया समाचार

अंकित पाण्डेय की रिपोर्ट


रुद्रपुर पत्रकार एकता समन्वय समिति प्रांतीय इकाई उत्तर प्रदेश राज्य के प्रदेश महामंत्री राजाराम गुप्ता जी के संतुति पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के कर्मठशील, सुयोग्य, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, संगठन कार्यों में समर्पित भाव रखने वाले वरिष्ट पत्रकार ” रविकान्त तिवारी ” को रुद्रपुर तहसील इकाई का तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी पत्रकार के साथ किसी तरह का दबाव व दुर्व्यवहार बर्दास्त नही किया जाएगा ।
पत्रकार एकता समन्वय समिति ” रविकान्त तिवारी ” के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं एवं ढेरों शुभकामनाएं प्रदान करता है।
संगठन ये आशा व विश्वास करती है कि आप तहसील इकाई रुद्रपुर का विस्तार करने व मजबूती प्रदान करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पत्रकार एकता समन्वय समिति रुद्रपुर संघठन के योगेंद्र नाथ त्रिपाठी,राजाराम गुप्ता,विनय गुप्ता ,रामप्रताप पांडेय,अंकित पांडेय आदि पत्रकारों ने बधाई दिया।