चल रहा नि:शुल्क होम्योपैथिक शिविर व जागरूकता अभियान

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश समाचार स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण

संवाददाता- राजकुमार गुप्ता 
आयुष मंत्री एवम निदेशक होम्योपैथी उत्तर प्रदेश के अनुपालन में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह राजकीय श्री दुर्गाजी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवम अस्पताल चंडेश्वर आजमगढ़ के निर्देशानुसार आब्स ऐंड गायनी विभाग की तरफ से ग्रामसभा तेऊखर में नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में डॉ. जयप्रकाश प्रजापति, डा. कविता उपाध्याय आब्स ऐंड गायनी विभाग, डा.राजेश तिवारी रीडर प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन विभाग एवम डॉ. जितेंद्र वर्मा प्रवक्ता कम्युनिटी विभाग ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में कुल 105 मरीज देखे गए, एवं होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गई तथा ग्रामीणों को विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव की भी दवाइयाँ दी गई । इस अवसर पर मरीजों का नेत्र परीक्षण भी किया गया। नेत्र परीक्षक श्री सुभाष चौधरी ने नेत्र परीक्षण किया। शिविर में कुपोषण , एनीमिया, लड़कियों मे श्वेत प्रदर, मासिक धर्म कीसमस्या,यूटीआई के अधिक मरीज देख गये । इसके साथ-साथ ग्रामीणों को पौष्टिक भोजन ,स्वस्थ दिनचर्या संतुलित व्यायाम की जानकारी दी गयो ।इस अवसर पर फार्मासिस्ट रवि प्रकाश दुबे , इंटर्न आशुतोष त्रिपाठी, सर्वेश कुमार एवम अर्पिता सिंह आदि उपस्थित रहे।