आजमगढ़ — सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ के प्रधानाचार्य इफ्तेखार अहमद एवं अनुदेशक श्रीकांत प्रसाद के आज दिनांक 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत होने पर समस्त स्टाफ ने विदाई बड़ी धूमधाम से दी तथा सुखमय भविष्य की कामना करते हुए स्वस्थ और लंबी उम्र की प्रार्थना की। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने तथा समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण कर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महोदय एवं अनुदेशक श्रीकांत प्रसाद जी को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री बीके मिश्रा एवम समस्त स्टाफ द्वारा अंग वस्त्र,धर्मग्रंथ, प्रतीक चिन्ह एवं विभिन्न उपहार दे कर सम्मान विदाई दी गई।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे इ0 कुलभूषण सिंह ने कहा कि इस विदाई समारोह में हम आप द्वारा संस्था में किए गए योगदानों के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और हम एक संरक्षक के रूप में आपकी सेवा के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। इस अवसर पर उनके परिजन एवं उनके पुत्र भी उपस्थित रहे । परिजनों को भी माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियो सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य श्री सुधाकर उपाध्याय, श्री एम के राय, सेवानिवृत्ति प्रवक्ता श्री नरेंद्र राय जी ने अपने विचार व्यक्त किए एवम संस्था के वरिष्ठ स्टाफ श्रीमति श्रुति सिंह, प्रेमानंद पटेल, नवीन नारायण सिंह ,यशवंत कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।