बैतूल प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास युवती बुरी तरह झुलसी जिला चिकित्सालय में भर्ती

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय समाचार समाचार

आठनेर, बैतूल मध्य प्रदेश
बैतूल घटना बैतूल जिला मुख्यालय के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हमलापुर की है जहां एक प्रेमी आर्यन मालवीय निवासी अर्जुन नगर ने अपनी ही प्रेमिका बबीता धुर्वे पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया जिसके चलते युति लगभग 35 से 40% झुलस गई है जिसे गंभीर अवस्था में पुलिस जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची है| प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलापुर पेट्रोल पंप पर सेल्स गर्ल्स का काम करती है| और आरोपी युवक के साथ लगभग 4 वर्षों से उसके प्रेम प्रसंग चल रहे थे परंतु युवती ने कुछ महीने पहले युवक से मिलना जुलना और उससे सभी संबंध तोड़ दिए थे| जिसके चलते आए दिन उनमें विवाद हुआ करता था पूर्व उनका विवाद हुआ और इसकी शिकायत युवती में गंज थाने में दर्ज कराई थी गंज थाने में आरोपी युवक को भी बुलाया गया था और दोनों को समझाइए दी गई थी परंतु युवक ने रात 11:30 बजे के लगभग पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल ले जाकर युवती के घर जाकर उसको पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसके चलते युवती बुरी तरह झुलस गई है| प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है और युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है|