भायंदर: धर्म कर्म और आस्था का प्रतीक माना जाने वाले भारत की यही शक्ति पहचान के रूप में विद्यमान है। इसी क्रम में सेवाभावी संस्था टीका फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष कि भांति इस बार भी माता की चौकी का भव्य आयोजन 7 अप्रैल दिन रविवार शाम काजल ग्राउंड मीरा रोड़ पूर्व में किया गया है। जिसमे मशहूर लोकगायक सुरेश शुक्ला व साथियों द्वारा सुमधुर भजनों की मनमोहक प्रस्तुति की जायेगी। संस्था अध्यक्ष राहुल दुबे ने बताया कि साथ ही साथ महाप्रसाद के रूप में भक्ति भंडारा की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा सम्राट लल्लन तिवारी, पूर्व मंत्री व सांसद रमेश दुबे, पूर्वमंत्री कृपाशंकर सिंह व बी एच पी प्रमुख कोंकण सुरेश पांडेय, विधायिका गीता जैन,आमदार प्रताप सरनाईक, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता समेत अन्य कई गणमान्य व समाजसेवक आस्था का प्रतीक क्षीरसागर में भक्ति की डुब की लगायेंगे।