गोरखपुर। अधिवक्ता के साथ मार पीट व लूट करने के मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी त्विषी श्रीवास्तव ने तहसील खजनी में तैनात तत्कालीन लेखपाल श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, विवेक सिंह, राजीव रंजन व मनु उपाध्याय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश प्रभारी निरीक्षक थाना बांसगांव को दिया है।
कोर्ट में बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पगार निवासी वादी अरविंद कुमार राय की ओर से मनोज कुमार पांडेय एडवोकेट का कहना था कि वादी खजनी तहसील में अधिवक्ता है और विधि व्यवसाय करता है।26 जून 2023 को समय करीब दिन के दस बजे वह घर से खजनी कचहरी जा रहा था।रास्ते हरनही पेट्रोल पम्प के पास खजनी तहसील में तैनात लेखपाल श्री श्रीवास्तव, अश्वनी सिंह, विवेक सिंह, राजीव रंजन व मनु उपाध्याय घेर लिए और वादी की के हाथ से उसकी दो पत्रावलियां छीन कर फाड़ दिए।आरोपितों ने वादी को भद्दी भद्दी गाली गुप्ता देते हुए अमादा फौजदारी हो गए और वादी के गले में पहना हुआ सोने का चेन भी छीन लिए।