-एक तरफ जहां गोरखपुर के एडीजी ज़ोन अखिल कुमार द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आम लोगों से लेकर खास लोगो को अपने घर दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की जा रही है। और सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ शाहपुर थाना अंतर्गत पादरी बाजार के स्टर्नपुर में स्थित चर्च में कैमरा लगाना कुछ लोगो के जी का जंजाल बन गया है।यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाने से नाराज कुछ मनबढो द्वारा कैमरा हटाने के लिए लगतार जानमाल की धमकी दे रहे बै।
-आपको बताते चलें कि गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान चर्च आफ इंडिया की सेक्रेटरी मधुलिका जायस ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के स्टर्नपुर में स्थित चर्च में कैमरा लगाने से नाराज कुछ दबंगो द्वारा कैमरा हटाने और ऐसा न करने पर जानमाल की धमकी दी जा रही है उन्होंने कहा कि विगत दिनों सेंट् मार्क्स चर्च स्टर्नपुर में प्रार्थना के दौरान अमित रॉबर्ट पुत्र विनोद रॉबर्ट,अंकित जॉन पुत्र मितकदमस जॉन,अनिल पॉल पुत्र सोयलन पॉल,रवि एडवर्ड पुत्र हार्वी एडवर्ड,बेन्जामिन पुत्र रॉबिन्सन,संगीता मिश्रा पति विनोद मोहन मिश्रा,अरुमा सायलस उर्फ रोजी गिरजेश दयाल पुत्र मार्टिन दयाल और विनोद मसीह पुत्र बैदा मसीह ने चर्च के पादरी रेवरेन्ड अजित लारेंस और उनके परिवार के साथ मार पिटाई किया और चर्च के पुराने ऐतिहासिक कागजातों को फाड़ दिया।पीड़ित ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस दिया मौके पर आई पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। जिस कारण इनका मनोबल बढ़ गया।भयभीत होकर हम लोगों ने सीसीटीवी कैमरा लगाया है।ताकि आगे कोई घटना भी हो तो ऐसे अपराधी चिन्हित हो और उन पर कार्यवाही हो सके।लेकिन यह लोग कैमरा हटवाने के लिए लगातार दवाब बना रहे है।और एक बार मारपीट करने के बाद अब जानमाल की धमकी भी दे रहे है।वही पुलिस ने 9 लोगो पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किया। जिससे इनका मनोबल बढ़ा हुआ है यह लोग कभी भी हम लोगो के साथ कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है।हम लोगों के इसकी शिकायत एसएसपी से भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।अब हम लोग एडीजी जी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगे।