प्रदेश के मुख्यमंत्री को पुस्तक मेरा बेतूल की प्रति भेट

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय समाचार समाचार

बैतूल। जिले के स्वर्णीम इतिहास एवं जिले की भगौलिक जानकारी पर आधारित पुस्तक मेरा बेतूल की एक प्रति बैतूल में निर्वतमान सासंद डी डी उइके का नामांकन दाखिल करने आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डां मोहन यादव को पुस्तक के लेखक एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार ने उन्हे जानकारी दी कि इस पुस्तक में जिले का 200 साल का इतिहास वर्णित है। श्री पंवार बैतूल जिले के एक मात्र ऐसे लेखक एवं साहित्यकार तथा पत्रकार है जिनकी अभी तक पांच पुस्तके विभिन्न प्रकाशनो से प्रकाशित हो चुकी है। श्री पंवार की प्रथम द्धितीय एवं तृतीय संस्करण में प्रकाशित पुस्तक मेरा बेतूल में दी गई जानकारी की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित देश के लगभग अधिकांश प्रदेश सरकार एवं अन्य राज्यो की सरकार में मंत्री से लेकर आई ए एस ,आई पी एस, समाजसेवियो राजनैतिक दलो के नेताओ , लेखको, साहित्कारो, पत्रकारो को भेट की जा चुकी है। सभी ने पुस्तक में दी गई जानकारी की मुक्तकंठ प्रशंसा की है। भारतीय एवं प्रशासनीक सेवाओ में भाग लेने वाले प्रतियोगियो छात्रो के लिए पुस्तक मेरा बेतूल काफी उपयोगी सिद्ध हुई है। किसी जिले के 200 साल के इतिहास कला संस्कृति एवं भगौलिक एवं तथा अन्य सचित्र जानकारी के साथ प्रकाशित पुस्तक की अब तक एक हजार से अधिक प्रतियां सप्रेम भेट की जा चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डां मोहन यादव को पुस्तक मेरा बेतूल की एक प्रति सप्रेम भेट करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार , मध्यप्रदेश के कला संस्कृति मंत्री कुंवर विजय शाह, पूर्व केबिनेट मंत्री कमल पटेल, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेवाल, निर्वतमान सासंद डी डी उइके उपस्थित थे।