लोकसभा चुनाव 2024: थाना बाजार में बैठक आयोजित

अमेठी उत्तर प्रदेश
  • लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसडीएम व सीओ मुसाफिरखाना ने थाना बाजार शुकुल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रधान, कोटेदार व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ की बैठक।

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश


अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देशन में आज उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना अभिनव कनौजिया व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र बाजार शुकुल के अंतर्गत ग्राम प्रधानों, कोटेदारों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण में मतदान करने व आमजन मानस को भी अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की|