बच्चों के भविष्य को सही दिशा में ले जाने का कार्य करेगा डिवाइन विस्डम एकेडमी – जमील सिद्दीकी 

सिद्धार्थनगर

बच्चों के भविष्य को सही दिशा में ले जाने का कार्य करेगा डिवाइन विस्डम एकेडमी – जमील सिद्दीकी 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

 

सिद्धार्थनगर- बढ़नी का बहुप्रतीक्षित इंग्लिश मीडियम स्कूल “डिवाइन विस्डम अकादमी” का शुभारंभ ब्लॉक रोड -बढनी (सिद्धार्थ नगर) में हुआ,जिससे बढनी व आस -पास क्षेत्र के लोगों में शिक्षा को लेकर हर्ष व्याप्त है।संस्था का कहना है कि आधुनिक सुविधाओं, ट्रेंड , well educatedet Teacher & systematic education system के द्वारा Divine wisdom Academy CBSE पैटर्न पर क्वालिटेटिव(गुणवत्ता पूर्ण) शिक्षा देने का कार्य करेगा। डिवाइन विस्डम अकादमी की नींव जनपद -सिद्धार्थनगर के जाने माने राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मो0 जमील सिद्दीकी साहब अपने पिता लेट अब्दुल अजीज साहब की याद में रखे ,जिनकी सोच थी,”शिक्षा से ही किसी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो सकता है,बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर हम अच्छे समाज की स्थापना कर सकते हैं।

संस्था के चेयरमैन श्री मो0 जमील सिद्दीकी साहब का कहना है कि सदूर पिछड़े क्षेत्र में आधुनिक सुबिधा से लैस इस स्कूल को खोलने का उद्देश्य “अब कोई भी माँ अपने बच्चे की पढ़ाई के लिये अपने परिवार से दूर होकर लखनऊ, दिल्ली व इलाहाबाद बच्चे के साथ रहने नही जाएगी,बल्कि अपने परिवार में रह कर डिवाइन विस्डम अकादमी ब्लॉक रोड़ बढनी में पढ़ाएगी,और उसका बच्चा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण करेगा।इस वर्ष LKG से class 8th तक,अगले वर्ष 9th व 10th और उसके बाद 10+2 की classes चलेंगी।सभी class CBSE पैटर्न पर इंग्लिश मीडियम की होंगी। भविष्य में NEET व Engeeniering की classes कराना भी योजना में शामिल है अनौपचारिक रूप से हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक,बच्चे शुभचिंतक शामिल रहे।सिद्धार्थनगर के अतिथि के साथ,जनाब सगीर ए खाकसार साहब,निज़ाम अहमद खान सभासद,जनाब मुस्तनसेरुल्लाह साहब शिक्षक व संवाददाता,श्री विष्णु गुप्ता जी ,सरदार बिल्लू,जनाब सलीम,जनाब खलकुल्लाह साहब,अब्दुल हफ़ीज़ साहब,Melwin R R प्रिंसिपल साहब,HR मैडम ,श्री राम जी की उपस्थिति रही।