परिवार नियोजन के क्षेत्र मे महिलाओं ने दिखायी रुचि , 1837 ने महिलाओं ने लगवाया कापर टी ,785 ने अपनाया अंतरा

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल

अमेठी 05 अगस्त 2021। 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए गए जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन के क्षेत्र मे जनपद को काफी सफलता प्राप्त हुई, परिवार नियोजन की विधियों अंतरा में जहां 101 प्रतिशत की लक्ष्य प्राप्ति हुई है वही छाया के मामले में जनपद को 269 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है, परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन के मिश्रा ने बताया आशा, आशा संगिनी और एएनएम लगातार गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ घर-घर परिवार नियोजन के साधनों का वितरण के साथ लोगों को जागरूक किया, जिसके कारण इस पखवाड़े के दौरान अंतरा में 780 के सापेक्ष 785, आईयूसीडी में 1000 के सापेक्ष 1837, पीपीआईयूसीडी में 369 के सापेक्ष 514, छाया में 3147 के सापेक्ष 8475 , कांड्रोम में 39007 के सापेक्ष 72807 माला एन में 7375 के सापेक्ष 13980 का वितरण किया गया, उन्होंने बताया कि 785 महिलाओं ने गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा को अपनाया, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर शालू गुप्ता ने बताया कि पखवाड़े के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया गया और उन्हें परिवार नियोजन के उपाय बताए गए,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *