संवाददाता- मनोज कुमार सिंह, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आजमगढ़ के समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय अतरौलिया और बचपन डे-केयर सेंटर, सिविल लाइन में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मूक-बधिर बच्चों ने सांकेतिक भाषा में अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को सांकेतिक भाषा में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बचपन डे-केयर सेंटर के समन्वयक सुवाष चन्द, विशेष शिक्षक अमित पांडेय, ब्रजभूषण त्रिपाठी, चंचल कुमार सिंह, शिक्षिका सुनंदा तिवारी, निशा सिंह, अजीज फातिमा, और प्रभारी प्रधानाचार्य गौहर खॉ शामिल थे। इस प्रेरणादायक आयोजन ने दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं को न सिर्फ बढ़ावा दिया बल्कि समाज में समानता और समावेशिता के महत्व को भी रेखांकित किया।