रिपोर्ट, विनोद यादव
महाराजगंज आजमगढ़ । लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने विधानसभा गोपालपुर क्षेत्र के कुढही,सहदेवगंज चिकनहवा,राधे का पुरा,कटान बाजार, महाराजगंज आदि गांव में जनसंपर्क किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ की जनता नेहमेशा समाजवादियों का साथ दिया है, इस बार यहां की जनता ऐतिहासिक जीत दिलाएगी, आगे उन्होंने कहा कि जिले में जो भी विकास कार्य हुए वह समाजवादी सरकार में हुआ है। क्षेत्र के सम्मान स्वाभिमान व तरक्की के लिए कार्य करता रहूंगा। जगह जगह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधानसभा अध्यक्ष , रामप्रसाद यादव,उपेन्दर प्रधान,युवा समाजसेवी विनोद यादव,संदीप प्रधान,पंकज यादव सोनु यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।