आजमगढ़ – महाराजगंज ब्लॉक के देवारांचल के तुर्क चारा ग्राम सभा में बालू खनन को लेकर आसपास के किसानों और जमीन के सह खातेदारों ने सरकारी पट्टे से अधिक जमीन पर खनन को लेकर कई दिनों से जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी और खनन अधिकारी के साथ साथ थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहे थे | इस मामले को मीडिया कर्मी और जनप्रतिनिधि द्वारा ज़ब जोर-शोर से उठाया गया तब जाकर प्रशासन के कान तक सह खातेदारों और किसानों की आवाज पहुंच पाई और परिणाम यह हुआ कि प्रशासन को बालू खनन की जांच करवानी पड़ी | आज आला अधिकारियों के आदेश पर हल्का लेखपाल और पुलिस प्रशासन की एक टीम देवारा तुर्कचारा के गाटा संख्या 297 मि0 के 18 विस्वा के रकबे जिस पर सिर्फ 3 महीने के लिए केवल 3515 घन मीटर बालू खनन की सरकारी अनुमति ली गई थी जिसकी जाँच की गयी | पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीला यादव ने बताया कि जाँच में यह पाया गया कि बालू खनन करने वालों के द्वारा 18 विस्वा के जगह लगभग 110 बिस्वा पर खनन किया गया और तीन फीट गहराई की अनुमति के स्थान पर लगभग सात फीट की गहराई तक खनन पाया गया | शीला यादव ने कहा कि अधिक खनन पर जुर्माने तक वे किसानों और सह खातेदारों के साथ खड़ी रहेंगी और जरुरत पड़ी तो जिले के आला अधिकारिओं से भी मिलेंगी |
