ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल
अमेठी 05 अगस्त 2021, उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय के द्वारा प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों को दो हजार रूपए मासिक पेंशन देने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक बढ़ा दी है। प्रदेश के संस्कृति निदेशक श्री शिशिर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होने संबंधित कला विधा क्षेत्र में 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय 24 हजार रूपए वार्षिक से अधिक न हो (आय का प्रमाण-पत्र तहसलीदार द्वारा प्रमाणि होना चाहिए तथा आयु का प्रमाण पत्र हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण-पत्र मान्य होगा)। मासिक पेंशन के लिए आवेदन के लिए निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर प्रेषित किया जाए। आवेदन पत्र केवल निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही मान्य होंगा। आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ संबंधित जनपद के जिलाधिकारी/ जिला सूचना अधिकारी से संस्तुत/अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0 नवम् तल, जवाहर भवन, लखनऊ, पिन कोड-226001 में जमा किये जायेंगे। श्री शिशिर ने कहा कि आवेदन पत्र जमा करने की पूर्व में अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2021 निर्धारित की गयी थी। अब अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 अगस्त, 2021 कर दी गयी है। अपूर्ण एवं देर से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेंगा।