बराबरी पर छूटा कुश्ती का फाईनल मुकाबला, हर साल की भांति आज के दिन भी हुआ गगहा दुर्गा मंदिर पर विशाल दंगल

उत्तर प्रदेश खेल समाचार गोरखपुर

  संवाददाता __नरसिंह यादव , गोरखपुर , उत्तर प्रदेश     

                           गगहा  स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में 187 जोड़ों की कुश्ती हुई। जिसमें 24 जोड़ की कुश्ती में पहलवान ने दूसरे को पटखनी दी। बाकी मुकाबला बराबरी पर छूटा। कुश्ती का फाईनल  मुकाबला  अंबेडकर नगर के जिसान और संतकबीरनगर के पवन के बीच हुआ जो बराबरी पर छूटी। अन्य मुकाबले में बनारस के आशीष ने भताड़ी के बीरू,डेरवा के सुमीत ने देवरिया के अंकित, मंझरिया के दयानन्द  मऊ के रमेश,भताडी के बिट्टू गोरखपुर के संगम,  ददरी के अनूप  गोरखपुर के सुमीत,सौहगौरा के पृथ्वीराज  मऊ के अभिमन्यु,ददरी के आनंद  मऊ के सौरभ, रेलवे गोरखपुर के संजय  गजपुर के अनुराग मौर्य को पटकनी दी। इसके पूर्व दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि  उपजिलाधिकारी बासगांव केशरीनंदन तिवारी कहा कि कुश्ती प्राचीन परंपरा है इसे जीवित रखने की जरूरत है। कुश्ती के निर्णायक के रूप में ओमप्रकाश राय , प्रेमचंद , रामचंद्र व जिला पंचायत सदस्य गोविंद बसियाराम रहे।  आयोजक ने जयवीर सिंह, सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दंगल प्रतियोगिता मेरे पूर्वज द्वारा शुरू की गयी थी उसे जीवंत रखने का पूरा प्रयास करता हूं । जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहता है।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल, रणवीर सिंह बबलू, यश वीर सिंह, सत्य वीर सिंह, अमित सिंह,अभिमन्यु सिंह, सुधीर सिंह,तारा सिंह, सादिक अली,भानु यादव, बबलू सिंह, परमहंस सिंह,एस आई राकेश सिंह, विनोद श्रीवास्तव,सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।