बाढ़ से बचाव के पूरी तैयारी की जाए -डीएम

गोरखपुर

*ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी* 

गोरखपुर । जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द ने कहा कि बाढ़ से बचाव हेतु पिछले अनुभवों को देखते हुए पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाये तथा किसी प्रकार से कही कोई कमी न आने पाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ हर साल एक नये रूप में आती है इस लिए हमेशा गंभीरता से के साथ पूरी तैयारी रखी जाये। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोलरूम के नम्बरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये तथा तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोलरूम स्थापित करते हुए उनके नम्बरों का भी प्रचार प्रसार किया जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिये। बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कार्यवाही की पूरी तैयारी रखे।
बैठक में सीडीओ इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी चौरीचौरा अनुपम मिश्रा एसबीएम कैंपियरगंज अरुण सिंह एसडीएम सहजनवा सुरेश राय एसडीएम बांसगांव विपिन पांडेय एसडीएम गोला राजेंद्र बहादुर सिंह एसडीएम खजनी पवन कुमार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *