फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के छः शिक्षक अवॉर्ड से सम्मानित

गोरखपुर

गोरखपुर | दिग्विजयनाथ पी. जी. कॉलेज गोरखपुर एवं साइंस टेक इंस्टीटूट लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सप्तदिवासिय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. राजेश शुक्ल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ की उपस्थिति में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं को उनके द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ युवा शोधकर्ता, बेस्ट फैकल्टी, सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक, बेस्ट यंग फैकल्टी, सर्वश्रेष्ठ निदेशक, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता एवं  बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन और बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज गोरखपुर के छः शिक्षकों डा सुभाष चंद्रा, सहायक आचार्य, शिक्षा शास्त्र विभाग, डा. राम प्रसाद यादव,सहायक आचार्य, रक्षा एवं स्ट्रेटजिक अध्ययन विभाग, डॉ. पवन कुमार पाण्डेय, सहायक आचार्य, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, डॉ. सूरज कुमार शुक्ला, सहायक आचार्य, गणित विभाग, डॉ.  मनीष श्रीवास्तव, सहायक आचार्य, रसायन विज्ञान विभाग एवं डॉ. दीपक साहनी, सहायक आचार्य, वाणिज्य विभाग को सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक एवं बेस्ट फैकल्टी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।   कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर परीक्षित सिंह ने सभी  अतिथियों सहित प्रतिभागियों के प्रति आभार ज्ञापन किया एवं सभी अवार्ड प्राप्त करने वाले शिक्षकों एवं शोधार्थियों को बधाई दी।

प्रो. ओम प्रकाश  सिंह , प्राचार्य , दिग्विजयनाथ पी. जी. कॉलेज गोरखपुर ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के सफल आयोजन हेतु संयोजक सहित सभी आयोजनकर्ताओं को बधाई एवं अवार्ड पाने वाले शिक्षक एवं शोधार्थियों को शुभकामनाएं दी। संचालन आयोजन सचिव डॉ. धर्मेद्र कुमार यादव, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ऐंड फैमिली वेल्फेयर अंडर द मिनिस्ट्री ऑफ फैमिली वेल्फेयर, नई दिल्ली । कार्यक्रम अध्यक्षता श्वेता सिंह ,चैयरमेन मनराज कुंवर सिंह एजूकेशनल सोसाइटी,लखनऊ  ने भी सफल आयोजन हेतु सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

  कार्यक्रम में सह संयोजक डॉ सुशील कुमार सिंह,साइंस टेक इंस्टीट्यूट लखनऊ, महाविद्यालय के शिक्षक डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ राम प्रसाद यादव, डॉ पवन पाण्डेय, डॉ सूरज शुक्ला, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ दीपक साहनी, डॉ इंद्रेश पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकों सहित कुल 257 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश कुमार सिंह ने दी।