मा. मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉ संजय कुमार निषाद जी ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर किया समीक्षा

अमेठी
  • मत्स्य पालकों को मत्स्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं से लाभान्वित करने के दिए निर्देश।

ब्यूरो चीफ़- प्रेम कुमार शुक्लअमेठीउत्तर प्रदेश

अमेठी। मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉ संजय कुमार निषाद जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा किया एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मा. मंत्री जी ने मत्स्य पालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना तथा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी भी ली। बैठक में उन्होंने पट्टा धारकों को कैंप लगाकर केसीसी बनवाने के निर्देश दिए, तहसील वार ट्रेनिंग कैंप लगवाकर मत्स्य पालकों को ट्रेनिंग देने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद में जो विकसित तालाब हैं वह खाली ना रहे उन्हें मत्स्य पालकों को आवंटित कर दिया जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि बैंक, विद्युत विभाग, नेडा आदि विभागों का मत्स्य विभाग के साथ अच्छा समन्वय रहना चाहिए जिससे की योजनाओं को गति मिल सके और लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा मत्स्य विभाग की योजनाएं विशेष रूप से मत्स्य पालकों के लिए लाभकारी हैं जिनका उद्देश्य रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है मत्स्य क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और लाभों की जानकारी और पात्रों को लाभान्वित करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में कहा इस योजना का उद्देश्य मत्स्य उत्पादन को बढ़ाना, मछली पालन से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि करना और आर्थिक सुदृढ़ीकरण करना है नीली क्रांति योजना का उद्देश्य मत्स्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी को बढ़ावा देना और मत्स्य पालन को ग्रामीण इलाकों में एक मुख्य व्यवसाय के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने मत्स्य विभाग को निर्देशित किया कि मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि वह अपना व्यवसाय बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी की सेवा के लिए सरकारी सेवा में अधिकारी आते हैं जो आपको अवसर मिला है उसको सत्य निष्ठा, ईमानदारी के साथ कार्य करें जिससे कि आम आदमी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जो परंपरागत कार्य कर रहे हैं उनको सरकार के मत्स्य योजनाओं में प्राथमिकता दी जाए जनता का पैसा जनता के विकास में ही लगाया जाए जिससे कि जरूरतमंद को उसका लाभ प्राप्त हो सके और अमेठी प्रदेश में नई ऊंचाइयों को छू सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मत्स्य पालकों को बीमारी में इलाज की सुविधा भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है दैवीय आपदा के अंतर्गत सहायता राशि की भी व्यवस्था है मछुआ समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिए अनुदान की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। बैठक में माननीय मंत्री जी ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्र सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित