सांसद जगदम्बिका पाल ने सदन में उठाया खाद का मुद्दा
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- सांसद जगदम्बिका पाल ने किसानों को खाद से हो रही दिक्कत को देखते हुए शुक्रवार को सदन में खाद का मुद्दा उठाया। सांसद पाल ने कहा कि सघन सहकारी समिति में किसानों को जितनी बोरी खाद की आवश्यकता है, उसके सापेक्ष बहुत ही काम खाद पहुंच रहा है। जिससे किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सघन सहकारी समिति घोसियारी का जिक्र करते हुए कहा कि मांग के सापेक्ष कम डीएपी खाद पहुंचने से किसान परेशान हो रहे हैं। समिति पर अब तक 600 बोरी डीएपी केवल पहुंची है। 50 गांव के किसानों के लिए नाकाफी साबित हो रही है। मजबूरन किसान प्राइवेट दुकानों से अधिक रेट में डीएपी खरीदने को बाध्य हो रहे हैं। जिस कारण किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में डुमरियागंज क्षेत्र के हर सघन सहकारी समिति का यहीं हाल है। रवी फसल की बुवाई के समय किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। खेत से नमी भी चली जा रही है, जिसके कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसान परेशान है, लगातार सघन सहकारी समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। मजबूरन प्राइवेट दुकान से खाद खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हर सदन सहकारी समितियां पर खाद पहुंचना अनिवार्य है ताकि समय से बुवाई हो सकें।