मोहर्रम का त्यौहार मनाने को लेकर बांसगांव थाने पर शांति समिति की बैठक संपन्न

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी

बाँसगाव – गोरखपुर। प्रभारी निरीक्षक बांसगांव राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई गई । थानाध्यक्ष बांसगांव राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए गाइडलाइन अभी आई नहीं है जैसे गाइडलाइन आएगी उसी प्रकार पालन कराया जाएगा अभी तक जो गाइडलाइन आई है । उसमें मोहर्रम में किसी प्रकार के जुलूस ना निकालने का आदेश दिया गया है । कोरोना महामारी को देखते हुए भीड़ से बचाव करना है । जो गाइडलाइन शासन की तरफ से आएगी। उसी पर सबको अमल करना है । ऐसे में हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं कि 365 दिन में मात्र 10 दिन मोहर्रम के इमाम चौक खुलता है । इस दौरान इमाम चौकों पर चरागा फातिहा खानी ताजिया दारी करने का आदेश हम सभी मुत वलियों को दिया जाए ।
बांसगांव क्षेत्र के जयंतीपुर , धनौड़ा , बिशुनपुर, लालपुर , बघराई, अतरौली, भिटहा, व आदि ग्राम सभाओं के संभ्रांत लोग शांति पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाया । पहली बार थानाध्यक्ष राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुहर्रम के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक बुलाई गई है ।बांसगांव थाने के सभी पुलिसकर्मी एवं बीट आरक्षी क्षेत्रीय हल्का सब इंस्पेक्टर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *