पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा।

अमेठी

पीएम स्वनिधि योजना में विभाग का सहयोग करें बैंक…….जिलाधिकारी।

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठीे 10 अगस्त 2021, रेहड़ी-पटरी वालों को नए सिरे से काम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बैंक के प्रबंधकों व परियोजना अधिकारी डूडा के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों को नए सिरे से काम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निकाय द्वारा प्राप्त शहरी पथ विक्रेताओं की सर्वेक्षण संख्या 5127 है जिसमें ऋण हेतु 2306 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 1841 ऋण स्वीकृत हुए हैं जिसके सापेक्ष अब तक 1752 लोगों को ऋण वितरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में एडीएम (वि0/रा0) श्री एस0पी0 सिंह ने अधिकारियों/कर्मचारियों को सहयोग करने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर सभी प्रबंधकों ने सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *