चौपाल में ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया धांधली करने का आरोप

गोरखपुर

तहसीलदार ने आपूर्ति निरीक्षक को टीम गठित कर जांच करने को दिए निर्देश

संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर

सहजनवा/ पाली –क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोदरी मे सभी विभागों द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में किये जा रहे धांधली को लेकर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ल से शिकायत किया उन्होंने आपूर्ति निरीक्षक को फोनकर टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण,कृषि विभाग,लघु सिंचाई,पंचायती राज विभाग,शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग,सहित अन्य विभाग कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और निस्तारण किया।वही मे खाद्य एव रसद विभाग के अधिकारी के ना रहने ग्रामीण परेशान दिखे।
चौपाल मे समाज कल्याण विभाग मे 46 मामलों मे 41का निस्तारण हुए,दिव्यागं कल्याण मे 7मामले 7का निस्तारण हुआ।कृषि विभाग मे 14मामलो मे 11का निस्तारण हुआ।स्वास्थ्य 66मामले 66का निराकरण हुआ।अन्य विभागों मे कोई भी मामला नही आया।चौपाल मे तहसीलदार बृज मोहन शुक्ल, बीडीओ डा सीएस कुशवाहा,एडीओ पंचायत जगदीश जयसवाल,देवेन्द्र प्रताप सिंह,रमेश मिश्र,डा राजन यादव कार्यवाहक C .D. P.O दमयंती मौर्य रमेश पाण्डेय,जय कृष्ण,ज्ञानेन्द्र चौरसिया,हेमन्त सिह,विजय मौर्य,राघवेन्द्र सिह,राजकुमार,रविन्द्र कुमार, रविन्द्र गौङ,रीता गौङ,अभिनाश यादव,सुधा राय आगनबाडी वह आशा सहित सभी विभागों के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *