धूमधाम से मनाया गया अमर शहीद बाबू बन्धू सिंह का शहादत दिवस

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

चौरी चौरा – गोरखपुर ।चौरीचौरा 1857 के महानायक अमर शहीद बाबू बन्धू सिंह का 163 वां शहादत दिवस (बलिदान दिवस)बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । भाजपा के वरिष्ठ व अमर शहीद बाबू बंधु सिंह के बंशज अजय कुमार सिंह टप्पू के नेतृत्व में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।बृहस्पतिवार को चौरी चौरा क्षेत्र के शहीद बन्धू सिंह डिग्री कालेज करमहा में शहीद बन्धु सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंशज युवा नेता प्रशान्त सिंह और शिखर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या बिशाल जन सैलाब के साथ पद यात्रा निकाला गया ,जिसमे ओजस्वी नारे लगाते हुए माता तरकुलहा धाम स्थित अमर शहीद बाबू बन्धू सिंह स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन श्रधांजलि के दौरान माँ तरकुलहा देवी का पूजा अर्चना कर श्रधांजलि सभा का पूर्व प्रधानाचार्य प्रद्युम्न दूबे की अध्यक्षता में किया गया तथा संचालन पंडित राज कुमार व्यास ने किया ।सभा के दौरान अजय कुमार सिंह टप्पू ने अमर शहीद बाबू बन्धू सिंह के चरित्र पर वृहद रुप से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि गुरिल्ला युद्ध में पारंगत अमर शहीद बाबू बन्धू सिंह अंग्रेजी हुकूमत के समय अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिया था। अंग्रेजी हुकूमत द्वारा उन्हें फांसी की सजा दी गई। अध्यक्षता कर रहे प्रद्युम्न दूबे ने बन्धू सिंह के जीवन वृत्त पर काफी चर्चा किया। पूर्व विधायक बेचनराम ने भी उनके जीवन के संबंध में चर्चा किया।इस दौरान बीजेपी के बरिष्ठ नेता धनंजय सिंह कैशिक, प्रकाश चन्द नन्हे, पं राज कुमार व्यास आदि ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर अवकाश प्राप्त नायब तहसीलदार राम सहाय दुबे कैप्टन आद्या प्रसाद दुबे, रामकृपाल निषाद , बल्लभ दुबे,सुरेंद्र सिंह , धनंजय सिंह कौशिक, प्रकाश चंद्र नन्हे, अवध नारायण जायसवाल, अरुण कुमार सिंह, समरजीत पासवान, अनूप सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष पासवान, संपूर्णानंद पांडे, रणविजय सिंह सैंथवार, चंद्रभान गिरी जी, विजय दुबे, पवन सिंह, श्री दयाल पासवान, विदेशी भारती, राजेश जायसवाल, अभिनव जयसवाल, अमरनाथ जयसवाल, विनय कुमार शाही, राजू सिंह, विजेंद्र सिंह, रणजीत भारती, सुनील भारती, सुरजीत सिंह सैंथवार, अजय उपाध्याय, नितेश कुमार पांडे, नीरज पांडे, अवध किशोर मिश्रा, अरविंद सिंह गब्बर सहित तमाम लोगो ने बाबू बंधू सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *