बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक लड़का जो ठेकेदार के झांसे में फंसकर गोंडा पहुंच गया था जहां उसके साथ ठेकेदार ने फर्जीवाड़ा करते हुए काम से हटा दिया।और वहा से गायब हो गया किसी तरह भटक कर लड़का गोरखपुर पहुंचा और शास्त्री चौराहे पर कई लोगों से अपनी पीड़ा बताते हुए घर जाने की मदद मांगी जब लड़के पर चौकी प्रभारी कलेक्ट्री अवधेश चंद मिश्रा की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे चौकी पर ले जाकर उसका नाम पता नोट किया और खाना पानी कराने के बाद सिकंदरपुर जाने वाली गाड़ी पर बैठा कर उसको घर के लिए भेज दिया।हालांकि लड़का अपना और अपने माता पिता का नाम बताने के साथ ही केवल सिकंदरपुर बता रहा था।जिसकी मदद करते हुए चौकी प्रभारी ने सिकंदरपुर के रहने वाले कई लोगों से संपर्क किया लेकिन लड़के ने बताया कि वह सिकंदरपुर पहुंच जाएगा तो अपने घर चला जाएगा।जिसके बात चौकी प्रभारी ने उसे सिकंदरपुर की गाड़ी पर बैठाकर घर भेज दिया।इस मानवता के कार्य को देखकर लोगों ने चौकी प्रभारी उनकी टीम और गोरखपुर पुलिस की प्रशंसा की।