एसपी क्राइम ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर अधीनस्थों को समुचित मार्गदर्शन दिया
गोरखपुर//पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ एमपी सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूरे मंदिर का परिसर का भ्रमण किया और एक-एक बिंदू का बारीकी से निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में सुरक्षा इन्तेज़ामो का जायजा लिया मंदिर परिसर गेट से लेकर चारदीवारी तक का निरीक्षण किया मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकíमयों को संबोधित करते हुए हर समय चौकन्ना रहकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में आने जाने वालों पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया एसपी क्राइम ने मंदिर में लगे पुलिसकर्मियों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी एसपी क्राइम डॉ महेंद्र पाल सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में एक मीटिंग भी किया जिसमें मंदिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिया।