चौरी चौरा के भाजपा नेता मुख्यमंत्री जी के एमएलसी प्रतिनिधि आनन्द शाही ने कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद शाही ने कहा कि चौरी चौरा के जन-जन के प्रति मेरा जीवन समर्पित है आप की जितनी सेवा हो सकेगी मैं जीवन पर्यन्त करता रहूंगा।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम दुलारे चौधरी जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवान, अवधेश जायसवाल, राजन पांडे, सती राम निषाद, नन्हे सिंह ,वीरेंद्र यादव, श्याम देव गुप्ता ,शैलेश चौधरी,राजू चौरसिया ,नरसिंह सिंह जी , अष्टभुजा चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी व हिंदू युवा वाहिनी के साथी गण क्षेत्र के सम्मानित जनता।